ब्राजील में स्वाइन फ्लू का कहर, अब तक 71 की मौत

साओ पाउलो, 7 अप्रैल (आईएएनएस/सिन्हुआ)। ब्राजील में स्वाइन फ्लू के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। इस साल के शुरुआती तीन महीनों में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 71 हो गई है, जो पिछले पूरे साल की तुलना में लगभग दोगुनी है। स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया है। यह बीमारी ऐसे समय में अपना कहर बरपा रही है, जब देश में अगस्त में ओलम्पिक खेलों के आयोजन की तैयारियां चल रही हैं और देश मंदी तथा भ्रष्टाचार के मामलों से भी जूझ रहा है।

फोटोः भारत में भी पिछले साल स्वाइन फ्लू ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 14 सितंबर 2015 को हैदराबाद में एक मरीज का उपचार करती मेडिकल टीम। (आईएएनएस)

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि दक्षिणपूर्वी राज्य साओ पाउलो स्वाइन फ्लू से सर्वाधिक प्रभावित है, जहां एच1एन1 फ्लू से 55 लोगों की मौत हो गई।

इस बीमारी को रोकने के लिए साओ पाउलो में टीकाकरण अभियान मार्च के अंत में ही शुरू कर दिया गया, जो 30 अप्रैल से शुरू होकर 20 मई तक चलने वाला था।

टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद इसकी मांग बढ़ गई है, जिसके कारण इस सप्ताहांत अस्पतालों में टीके की कमी हो गई।