कोविड-19 वैक्सीन (विशेष रूप से कोविशील्ड) लगवाने वालों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक खास एडवाइजरी जारी करते हुए सलाह दी है कि थ्रोम्बोसिस (ब्लड क्लाॅट्स) यानी रक्तस्राव और थक्के जमने के लक्षण दिखने पर टीका लगाने वाले केन्द्र पर जाकर सूचना दें।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय स्वास्थ्य देखभाल कर्मचारियों और टीका लगवाने वालों को अलग से सलाह जारी कर रहा है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार 17 मई, 2021 को जारी एडवाइजरी में कहा है कि लोगों को किसी भी कोविड-19 वैक्सीन (विशेष रूप से कोविशील्ड) लगने के बाद 20 दिनों के भीतर लक्षण दिखाई दे सकते हैं।
ब्लड क्लाॅट्स या रक्तस्राव और थक्के जमने लक्षणों के बारे में सचेत रहे और जिस स्वास्थ्य सेवा केंद्र पर टीका लगाया था, वहां जाकर जानकारी और सूचना दें।
कोविड-19 की वैक्सीन (विशेष रूप से कोविशील्ड) लगवाने के बाद निम्न प्रकार के लक्षण दिखाई दे सकते हैं :
• सांस फूलना;
• सीने में दर्द;
• अंगों में दर्द/अंगों को दबाने पर दर्द या अंगों (बांह या पिण्डलियों) में सूजन;
• इंजेक्शन वाली जगह से बाहर के क्षेत्र में कई, सुई की नोक के आकार के लाल धब्बे या त्वचा में नीले-काले धब्बे बनना;
• पलटी के साथ या बगैर पलटी के लगातार पेट दर्द;
• पलटी के साथ या बगैर पलटी के पहले से कोई परेशानी न होने बावजूद दौरे पड़ना;
• पलटी के साथ या बगैर पलटी के तेज और लगातार सिरदर्द (माइग्रेन या पुराने सिरदर्द की पहले कोई समस्या न होने के बावजूद);
• अंगों या शरीर का कोई विशेष हिस्सा या (चेहरे सहित) शरीर के किसी अंग में कमजोरी/लकवा;
• बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार पलटी होना;
• धुंधली दिखना या आंखों में दर्द या दो-दो चित्र बनना;
• मानसिक स्थिति में बदलाव या भ्रम या चेतना का अवसाद के स्तर पर होना
• कोई अन्य लक्षण या स्वास्थ्य की स्थिति जो टीके लगाने वाले व्यक्ति या परिवार के लिए चिंता का विषय हो
कोविशील्ड, कोविड-19 टीका, लगातार पूरे विश्व और भारत में संक्रमण रोकने और कोविड-19 के कारण होने वाली मौतों को कम करने की जबरदस्त क्षमता के साथ निश्चित तौर पर सकारात्मक लाभ जोखिम की पहचान बनाए हुए है।
भारत में 27 अप्रैल, 2021 तक कोविशील्ड वैक्सीन की 13.4 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी है।
सरकार का कहना है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सभी कोविड-19 टीकों की सुरक्षा की लगातार निगरानी कर रहा है और संदिग्ध प्रतिकूल घटनाओं की सूचना देने को भी बढ़ावा दे रहा है।
Follow @JansamacharNews