भगवंत मान के मामले की जांच के लिए समिति गठित

नई दिल्ली, 25 जुलाई | लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान द्वारा सुरक्षा उल्लंघन मामले की जांच के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन किया है। सुमित्रा महाजन ने सदन में कहा, “आप के सांसद भगवंत मान के वीडियो की जांच के लिए एक नौ सदस्यीय समिति गठित की गई है, जो मामले की जांच करेगी और अपनी रिपोर्ट सदन में दर्ज करेगी।”

सुमित्रा महाजन ने फैसला हो जाने तक भगवंत मान को सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं होने की भी सलाह दी।

लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन टीवी फोटो

गौरतलब है कि पंजाब से सांसद भगवंत मान ने अपने घर से संसद तक की यात्रा का एक वीडियो तैयार किया था। इस वीडियो में संसद की विभिन्न सुरक्षा चौकियां भी शामिल हैं। उन्होंने यह वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर दिया था। उनके इस कदम को संसद परिसर की सुरक्षा के लिए खतरनाक माना जा रहा है।

हालांकि, मान ने लोकसभा अध्यक्ष से माफी मांग ली थी और वीडियो को फेसबुक से भी हटा दिया था।–आईएएनएस