बीकानेर में 6 मई, 2016 को भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर आयोजित एक धार्मिक जुलूस में महिलाओं ने भी भाग लिया।
हिन्दू मान्यता के अनुसार भगवान के दस अवतारों में से एक भगवान परशुराम भी हैं। इनका जन्म अक्षय तृतीया के दिन माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि भगवान परशुराम का जन्म उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद में हुआ था। उनकी तपोभूमि जौनपुर जिले में आदि गंगा गोमती के पावन तट पर स्थित जमैथा गांव था जहां उनके पिता महर्षि यमदग्नि ऋषि का आश्रम था। उन्हीं के नाम पर जौनपुर जिले का नाम यमदग्निपुरम पड़ा था लेकिन मुगल शासकों के समय से इसे जौनपुर कहा जाने लगा।
Follow @JansamacharNews