वाशिंगटन, 18 जुलाई । अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लुसियाना में तीन पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद नागरिकों से सोमवार को भड़काऊ बयानबाजी से बचने का आग्रह किया।
ओबामा ने बेटन रुज में हुई गोलीबारी के बाद व्हाइट हाउस से अपने संबोधन में कहा कि यह सही है कि देश में मतभेद अस्तित्व है लेकिन सभी नागरिकों को अपने बयानों और कृत्यों पर गौर करना चाहिए। उनके बयान देश को विभाजित करने के बजाए देश को जोड़ने वाले होने चाहिए।
बेटन रुज में रविवार को गोलीबारी कांड में तीन पुलिकर्मियों की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। यह पिछले कुछ सप्ताहों में पुलिसकर्मियों पर हुआ दूसरा सबसे बड़ा हमला है।
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा फाइल फोटो
बेटन रुज में पुलिसकर्मियों पर हुआ हुए हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच चल रही है। हमलावर की पहचान अफ्रीकी मूल के 20 वर्षीय अमेरिकी नागरिक के रूप में की गई है।
ओबामा ने कहा, “हमें भड़काऊ बयानबाजी नहीं चाहिए। हमें राजनीतिक लाभ और अपने फायदे के लिए आरोप मढ़ने की भी जरूरत नहीं है।”(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Follow @JansamacharNews