नई दिल्ली, 8 जून | दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के निर्देश पर फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ में काट-छांट का बुधवार को आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी (आप) नेता ने ट्वीट किया, “पहलाज निहलानी का बयान (फिल्म के सह निर्माता अनुराग कश्यप को आम आदमी पार्टी से जोड़ना) स्पष्ट करता है कि उन्होंने भाजपा के निर्देश पर फिल्म पर रोक लगाई।”
निहलानी ने इससे पहले आरोप लगाया था कि उन्होंने सुना था कि कश्यप ने ‘उड़ता पंजाब’ के जरिये पंजाब की छवि खराब दिखाने के लिए ‘आप से पैसे लिए’ और कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चा है।
फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के निर्माता कश्यप के फैंटम फिल्म्स एंड बालाजी मोशन पिक्चर्स से सेंसर बोर्ड ने कहा है कि यदि वे फिल्म को रिलीज करना चाहते हैं, तो यह कुल 89 कट लगने के बाद ही रिलीज हो पाएगी।
इससे गुस्साए कश्यप ने सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष निहलानी पर तानाशाह की तरह व्यवहार करने का आरोप लगाया। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews