नई दिल्ली, 10 जनवरी। कांग्रेस नेता और पूर्व सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी के सेना के दिल्ली कूच संबंधी बयान को भाजपा ने संदिग्ध और संप्रग सरकार के कार्यकाल को जांच के घेरे में लाने वाला बताया है।
वहीं, केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री और तत्कालीन सेना प्रमुख वीके सिंह ने कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि मनीष के पास आजकल कुछ काम नहीं है। इसलिए वो ऐसे बयान दे रहे हैं। यदि मनीष को सत्य जानना है तो उन्हें मेरी किताब ‘करेज एंड कनविक्शन’ पढनी चाहिए। उसे पढने से सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैंने उसमें सारी सच्चाई बताई है।
भाजपा नेता सिद्धार्थनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि मनीष तिवारी का बयान इस टिप्पणी के समय को लेकर सवाल खडा करता है। उनकी यह टिप्पणी अब संदिग्ध हो गयी है। मैं उनसे केवल यह पूछना चाहता हूं कि उन्होंने उस समय क्यों चुप्पी साधे रखी थी, जब वे सत्ता में थे और स्वयं उनकी सरकार ने ऐसी किसी प्रकार की घटना से इंकार किया था।
जानकारी हो कि कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने वर्ष 2012 में सेना के दिल्ली कूच संबंधी खबर की पुष्टि की है। तिवारी ने कहा था कि मैं अपनी जानकारी के आधार पर कह रहा हूं कि सेना के कूच करने वाली खबर सही है। हालांकि तत्कालीन मनमोहन सरकार ने ऐसी खबरों का खंडन किया था। (हि.स.)
Follow @JansamacharNews