नई दिल्ली, 17 फरवरी (जनसमा)। भारतीय एयरलाइंस संघ ने सरकार से राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन नीति को अंतिम रूप देने के दौरान अपनी कुछ चिंताओं के बारे में सरकार से हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। इस नीति को उड्डयन मंत्रालय तैयार करने वाला है।
संघ ने कहा कि विदेशी और नए एयरलाइंस के बराबर रखकर वर्तमान एयरलाइंस को भी देखा जाए।
संघ के बैनर तले एयरलाइंस ऑपरेटरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास के केंद्रीय राज्य मंत्री-स्वतंत्र प्रभार, प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, जनशिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से आज मुलाकात की।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल महत्वपूर्ण व्यक्तियों में इंडिगो अध्यक्ष आदित्य घोष, जेट एयरवेज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नारायण हरिहरन, स्पाइस जेट के मुख्य प्रबंध निदेशक अजब सिंह और गो एयरलाइन के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया भी थे।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने उन्हें आश्वासन दिया कि मंत्रालय उनकी चिंताओं पर गंभीरता बरतेगा।
Follow @JansamacharNews