नई दिल्ली, 4 जुलाई | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रियो डी जनेरियो में इसी वर्ष होने वाले ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से सोमवार को मुलाकात की और उन्हें शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने मानेकशॉ सेंटर में आयोजित एक समारोह में सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया और व्यक्तिगत तौर पर सभी खिलाड़ियों को शुभकामना दी।
अब तक भारत के 100 खिलाड़ियों ने रियो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है। ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो की मेजबानी में पांच अगस्त से शुरू हो रहे ओलम्पिक खेल-2016 में 200 से अधिक देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews