डाबोलिम, गोवा में 11 मई, 2016 को आखिरी उड़ान पूरा होने के बाद लड़ाकू विमान सी हैरियर को पानी की बौछारों से सलामी दी गई।
भारतीय नौसेना ने यहां बुधवार को अपने नौसेना स्टेशन पर एक आधिकारिक समारोह में अपने प्रतिष्ठित लड़ाकू विमान ‘सी हैरियर एफआरएस’ को विदाई दी और नए लड़ाकू विमान ‘मिग29के’ को शामिल किया। ब्रिटेन निर्मित ‘सी हैरियर एफआरएस’ 1983 में शामिल होने के बाद से ही भारतीय नौसेना का मुख्य आधार रहा और उसे आईएनएस विक्रांत पर रखा गया।
भारतीय नौसेना में इस प्रतिष्ठित लड़ाकू विमान की जगह पर रूस के नए लड़ाकू विमान ‘मिग29के’ ने ले ली है।
‘मिग29के’ अब भारतीय नौसेना के आईएनएएन 300 दस्ते का हिस्सा होगा।
गोवा के आईएनएस हंसा बेस में आयोजित इस आधिकारिक समारोह में एडमिरल आर.के. धोवन और सेवानिवृत्त एडमिरल अरुण प्रकाश मौजूद थे।
Follow @JansamacharNews