मुंबई, 10 मई | हॉलीवुड में हाल ही में एक दशक पूरा कर चुके अभिनेता इरफान खान ने कहा कि समय के साथ भारत को लेकर, खासतौर से यहां के सिनेमा को लेकर अंतर्राष्ट्रीय सिनेदर्शकों का दृष्टिकोण बदला है। ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ और ‘लाइफ ऑफ पई’ जैसी हॉलीवुड की फिल्मों में नजर आ चुके इरफान ने कहा, “भारत को लेकर, खासतौर से यहां के सिनेमा के बारे में अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों की धारणा समय के साथ बदली है। जब हमारी इंडस्ट्री बढ़नी शुरू हुई तो भारतीय फिल्मों को दुनिया भर के फिल्म समारोहों में देखा गया और इसकी लोकप्रियता बढ़ी।”
उन्होंने कहा, “कई उदाहरण हैं, जहां भारतीय फिल्मों ने अंतर्राष्ट्रीय बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार किया है। अब हिंदी फिल्मों के दर्शक विदेशों में रहने वाले भारतीय ही नहीं हैं, बल्कि पश्चिमी नागरिकों में भी इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है, जो भारतीय फिल्मों पर बराबर नजर रखे हुए हैं।”
उन्होंने कहा, “अब वे भारतीय अभिनेताओं को समझते हैं और उनके अलग-अलग तरह के किरदारों का स्वागत कर रहे हैं।”
इरफान आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘इन्फर्नो’ में टॉम टॉम हैंक्स के साथ नजर आएंगे। –आईएएनएस
फाईल फोटोः इरफान खान।
Follow @JansamacharNews