भारतीय सेना की टीम ने माउंट एवरेस्ट फतह किया

जम्मू, 19 मई | जम्मू एवं कश्मीर के एक अधिकारी के नेतृत्व में भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम ने गुरुवार को माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। शीतकालीन राजधानी जम्मू में गुरुवार को सेना के उधमपुर मुख्यालय नॉर्दर्न कमान के प्रवक्ता कर्नल एस.डी. गोस्वामी ने बताया, “भारतीय सेना की पर्वतारोहण टीम ने विषम मौसम परिस्थितियों के बावजूद आज सुबह 6.07 बजे माउंट एवरेस्ट फतह कर लिया। उन्होंने यह नेपाल में आए भूकंप के दो साल के अंतराल के बाद किया है।”

उन्होंने कहा, “टीम की अगुवाई जम्मू एवं कश्मीर के जम्मू जिले के लेफ्टिनेंट कर्नल रणवीर जामवाल ने की।”

माउंट एवरेस्ट फाइल फोटो:आईएएनएस

प्रवक्ता ने कहा, “टीम में एक अधिकारी, एक जूनियर कमीशन्ड ऑफिसर (जेसीओ) और पांच अन्य रैंक कर्मी शामिल हैं।”

सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह ने टीम को बधाई दी है।

लेफ्टिनेंट कर्नल जामवाल एक प्रतिष्ठित पर्वतारोही हैं। वह पिछले साल 25 अप्रैल को नेपाल में आए 7.9 तीव्रता के भूकंप के दौरान एवरेस्ट के आधार शिविर में मौजूद थे।

नेपाल भूकंप के बाद 2015 में ही एवरेस्ट आधार शिविर में एक भूस्खलन हुआ था, जिसमें कई अभियान दलों के शिविर तबाह हो गए थे और 22 अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही व स्थानीय शेरपा मारे गए थे। इसके अलावा 70 से ज्यादा अन्य लोग घायल हुए थे।