भोपाल,27 मार्च (जनसमा)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जन्म-स्थली महू में उनकी 125 वीं जयन्ती पर 14 अप्रैल को ‘ग्राम उदय से भारत उदय’ अभियान का शुभारंभ करेंगे। मध्यप्रदेश में ‘ग्रामोदय से भारत उदय’अभियान 14 अप्रैल से 31 मई तक चलेगा।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अभियान का उद्देश्य गाँव और गाँववासियों की तरक्की की योजना को जानना और उसमें जरूरी सुधार कर संबंधित पात्र को लाभान्वित कराना है। इसके अलावा ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देना भी है। इससे प्रशासन को और पारदर्शी बनाया जा सकेगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस अवसर पर ई-कृषि मंडी का भी शुभारंभ करेंगे।
ग्रामीणों की होगी संसद
अभियान के एक दिन ग्रामीणों की संसद आयोजित की जायेगी, जिसमें ग्रामीणजन गाँव के विकास पर संसद की तर्ज पर खुली बहस कर सकेंगे। इसके अलावा ग्राम पंचायतों के अगले पाँच वर्ष के विकास कार्यों का रोड मेप तैयार किया जायेगा। ग्रामीणों को पानी बचाने के प्रति जागरूक किया जायेगा। मनरेगा में नये तालाब बनाने और पुराने तालाबों के जीर्णोद्धार की कार्य.योजना बनायी जायेगी। एक दिन ग्रामीणों की खेलकूद प्रतियोगिताएँ भी की जायेगी।
Follow @JansamacharNews