अमरीका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि भारत और अमरीका दोनों चाहते हैं कि अफगानिस्तान में शांति, सुरक्षा और स्थिरता का माहौल हो।
इससे पहले उन्होंने आज 28 जुलाई, 2021 को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।
ब्लिंकन ने कहा कि उन्होंने अफगानिस्तान सहित क्षेत्रीय सुरक्षा के विभिन्न मुद्दों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा की। उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में तालिबान की ज्यादतियों की खबरें आ रही हैं जो बहुत दुखद है।
मोदी ने ट्वीट कर इस मुलाकात पर खुशी व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने भारत-अमरीका रणनीतिक भागीदारी मजबूत करने के लिए अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की प्रतिबद्धता का स्वागत किया।
इससे पहले, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने एंटनी ब्लिंकन से बातचीत की।
डॉ. जयशंकर ने कहा कि भारत और अमरीका के बीच सामयिक दृष्टि से प्रासंगिक सभी क्षेत्रों में व्यापक सहयोग है। उन्होंने दोनों देशों के एकसमान हितों और चिन्ताओं पर भी बातचीत की। विदेश मंत्री ने भारत और अमरीका के बीच कोविड महामारी से निपटने में सहयोग का भी जिक्र किया।
बाद में, जयशंकर ने संवाददाताओं से कहा कि अमरीकी विदेश मंत्री के साथ बैठक ऐसे महत्वपूर्ण समय में हुई है जब महत्वपूर्ण, वैश्विक और क्षेत्रीय चुनौतियों से प्रभावी तरीके से निपटने की आवश्यकता है।
उन्होंने कोविड की दूसरी लहर के दौरान अमरीका की ओर से भारत को दी गई सहायता के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के संबंध मजबूत होकर इस स्तर पर पहुंच गए हैं कि वे मिलजुल कर बड़े मुद्दों को भी निपटा सकते हैं।
भारत ने हमेशा अफगानिस्तान की स्थिरता और विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है और भविष्य में भी वह इसे जारी रखेगा–अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा ।
उन्होंने कहा कि अमरीका, अफगानिस्तान में टकराव के समाधान के लिए सभी पक्षों की बातचीत के लिए प्रयास कर रहा है।
क्वाड के बारे में पूछे गए सवाल पर ब्लिंकन ने कहा कि एकसमान सोच वाले चार देश कुछ महत्वपूर्ण मुद्दों पर मिलकर काम करने के लिए आगे आते हैं तो इसका लोगों पर अच्छा असर पड़ता है।
अमरीकी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और अमरीका के एकसमान मूल्य दोनों देशों के संबंधों को मजबूत बनाते हैं।
ब्लिंकन ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी बातचीत की। उन्होंने सुरक्षा, रक्षा, आर्थिक और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
Follow @JansamacharNews