मुंबई, 15 अक्टूबर | अभिनेता इरफान खान का कहना है कि उन्हें विदेशी जमीन पर भारत का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस होता है। भारतीय फिल्म जगत के साथ-साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसा पा चुके इरफान को शुक्रवार के यहां ईटी पनाचे ट्रैंडसेटर ग्लोबल पर्सनेलिटी पुरस्कार से नवाजा गया था। उन्होंने यह भी कहा कि आशा है कि वह इसे बरकरार रखेंगे।
इरफान ने अपने एक बयान में कहा, “आशा है कि मैं विदेशों के साथ-साथ स्वदेश में भी इस चलन को बरकरार रखूं। अभी तो सफर की शुरुआत हुई है। विश्व स्तर पर अपने देश का प्रतिनिधित्व करना गर्व की बात है।”
‘पान सिंह तोमर’, ‘तलवार’, ‘मकबूल’ और ‘पीकू’ जैसी फिल्मों में अभिनय का दम दिखा चुके अभिनेता इरफान को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ‘द वॉरियर’, ‘द नेमसेक’ , ‘लाइफ ऑफ पाई’, ‘द माइटी हर्ट’, ‘स्लमडॉग मिलिनेयर’ और ‘द अमेजिंग स्पाइडर मैन’ के लिए भी प्रशंसा मिल चुकी है।
वर्तमान में अभिनेता को उनकी हालिया हॉलीवुड फिल्म ‘इन्फर्नो’ के लिए मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews