भारत की पहली ऑस्कर विजेता कॉस्ट्यूम डिजाइनर भानु अथैया नहीं रहीं। उनका गुरुवार को 91 साल की उम्र में निधन हो गया।
भानु अथैया का जन्म 28 अप्रैल 1929 को कोल्हापुर, महाराष्ट्र में हुआ था। उनका पूरानाम भानुमति अन्नासाहेब राजोपाध्याय था।
भानु अथैया की कॉस्टयूम डिजाइनर के रूप में शानदार विरासत है और उन्होंने लगभग सौ से अधिक फ़िल्मों के लिए काम किया था । इनमें गुरु दत्त, यश चोपड़ा, बी.आर. चोपड़ा जैसे प्रख्यात निर्माता-निर्देशक भी थे।
भानु अथैया की अंतिम फ़िल्मों में आमिर खान की लगान और शाहरुख खान की ‘स्वदेश’ हैं।
भानु अथैया को रिचर्ड एटनबरो की ‘गांधी’ फ़िल्म के लिए आस्कर मिला था। उन्हें देश में कई पुरसकारों से नवाजा गया था।
Follow @JansamacharNewsIndia’s first #AcademyAward winner, Bhanu Athaiya, has passed away. She was 91, and leaves behind a legacy of Indian costume design. Her last films were #AamirKhan’s Lagaan and #ShahRukhKhan’s Swades. pic.twitter.com/64dcCbqCcZ
— namrata zakaria (@namratazakaria) October 15, 2020