भारत के 6 प्रमुख हवाई अड्डे अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम, मंगलुरु 50 साल के लिए अडाणी को सौंप दिये गए हैं।
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 5 अगस्त, 2021 को कहा कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत अहमदाबाद, जयपुर, लखनऊ, गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और मंगलुरु के हवाई अड्डों के संचालन, प्रबंधन और विकास की जिम्मेदारी पचास साल के लिए अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड को सौंप दी है।
लोकसभा में यह जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज ने कोविड के मद्देनजर मंगलुरु, अहमदाबाद और लखनऊ के हवाईअड्डों को अपने हाथ में लेने की समय सीमा 205 दिनों तक बढ़ाने की मांग की थी जबकि प्राधिकरण ने उसे तीन महीने का विस्तार दिया।
Follow @JansamacharNews