COVID-19 updates: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 41 लाख पार कर गये और वह दुनिया के संक्रमित देशों में दूसरे स्थान पर पहुँच गया।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 6 सितंबर को तड़के 12 बजकर 41 मिनट पर जारी के आंकड़ों के अनुसार भारत कोरोना (COVID-19) के संक्रमण के मामले में दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
आंकड़ों के अनुसार भारत में 41,10,839 पुष्ट मामले अब तक सामने आ चुके हैं और यह संख्या निरंतर बढ़ रही है।
कोरोना (COVID-19) के कारण भारत में 70679 लोगों की मौत हो चुकी है और 8,61,866 लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।
अब तक देश में 31 लाख 77 हजार 673 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से अपने घर लौट गए हैं।
निस्संदेह यह कह सकते हैं कि भारत में कोरोना (Corona in India) के बढ़ते मामलों का सबसे बड़ा कारण सार्वजनिक जीवन में स्वास्थ्य विशेषज्ञों और सरकारों द्वारा बताये गये उपायों की उपेक्षा का दुष्परिणाम है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ और सरकारें बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि मास्क लगाएं, सामाजिक दूरी बनाए रखें, साबुन से हाथ धोते रहे और उन सभी नियमों का पालन करें जिससे कि कोरोना से बचाव किया जा सकता है लेकिन हालात को देखकर ऐसा लगता है कि लोग उन्हें मानने के लिए तैयार नहीं है।
कोरोना (COVID-19) के मामलों में महाराष्ट्र (Maharashtra) सबसे आगे बना हुआ है और वहां 24 घंटों में 20,800 लोग संक्रमित हुए हैं और 312 लोग मर चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना के संक्रमण का सबसे अधिक कहर पुणे में है जहां 4837 लोग पिछले 24 घंटों में संक्रमित हुए में है जबकि मुंबई दूसरे स्थान पर है और वहां 1688 लोग कल संक्रमण के शिकार हुए और मौत का आंकड़ा 33 रहा।
देश में दूसरे स्थान पर आंध्र प्रदेश है जहां 24 घंटों में 10,825 लोग संक्रमित हुए हैं। इस राज्य में 4347 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में एक लाख से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्य हैं:
भारत में एक लाख से कम किन्तु दस हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमित वाले राज्य हैं :
Follow @JansamacharNews