भारत को एनएसजी में प्रवेश के लिए स्विट्जरलैंड का समर्थन

जेनेवा, 6 जून | स्विट्जरलैंड ने सोमवार को परमाणु आपूतिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत के प्रवेश के लिए समर्थन करने का वादा किया। स्विस राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर-अम्मान ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा, “हमने एनएसजी का सदस्य बनने की कोशिशों में भारत को समर्थन देने का वादा किया है।”

फोटो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति जोहान श्नाइडर-अम्मान के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए।

चीन के विरोध के कारण भातर को इस समूह की सदस्यता नहीं दी जा रही है। चीन इस बिना पर भारत की सदस्यता का विरोध कर रहा है कि इसने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर करने से इनकार किया है।

स्विट्जरलैंड का समर्थन एक बड़ी कूटनीतिक सफलता है।

समर्थन का वादा करने के लिए स्विस राष्ट्रपति को धन्यवाद देते हुए मोदी ने कहा कि भारत और स्विट्जरलैंड समान रूप से वर्तमान वैश्विक वास्तविकताओं के अनुरूप अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं।

मोदी ने स्विस राष्ट्रपति के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अस्थायी सदस्यता के आपसी दावे को समर्थन देने पर सहमत हुए हैं। मैं परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह की भारतीय सदस्यता के लिए भी स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति की समझ और समर्थन के लिए उनका आभारी हूं।”

–आईएएनएस