बीजिंग, 23 जून | भारत और चीन के बीच आर्थिक एवं वित्त क्षेत्रों पर 27 जून होने वाली चर्चा रद्द हो गई है।
एक आधिकारिक सूत्र ने आईएएनएस को बताया “यह बैठक रद्द हो गई है।”
भारत, चीन की सचिव स्तर की वार्ता 27 जून को होनी थी।
यह बैठक ऐसे समय में रद्द हुई है, जब भारत के वित्त मंत्री अरुण जेटली यहां विभिन्न बैठकों में हिस्सा लेने के लिए पांच दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं।
इस कदम को परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (एनएसजी) में भारत को सदस्यता नहीं देने को लेकर अड़े चीन के रुख से जोड़कर देखा जा रहा है। चीन इस आधार पर भारत को एनएसजी की सदस्यता देने का विरोध कर रहा है कि उसने परमाणु अप्रसार संधि (एनपीटी) पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
गौरतलब है कि 48 सदस्यीय एनएसजी के अधिकांश सदस्य देश भारत के समर्थन में हैं। एनएसजी के पूर्ण अधिवेशन की बैठक दक्षिण कोरिया के सियोल में होने जा रही है। इस बैठक में एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत और पाकिस्तान की ओर से दिए गए आवेदन पर विचार हो सकता है।
जेटली 25 और 26 जून को एशियाई अवसंरचना निवेश बैंक (एआईआईबी) के निदेशक मंडल की पहली वार्षिक बैठक में हिस्सा लेंगे। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews