नई दिल्ली, 15 फरवरी(जनसमा)। इण्डिया चाइना ट्रेड सेंटर (आइटीसीटी) 23 फरवरी 2016 को ‘भारत-चीन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, सहयोगात्मक नवाचार और निवेश’ सम्मेलन’ का आयोजन कर रहा है।
यह सम्मेलन प्रौद्योगिकी हस्तांतरण तथा भारत और चीनी के व्यापार और अनुसंधान संगठनों के बीच सहयोगात्मक नवाचारों को बढ़ाने के उद्देश्य से किया जारहा है ताकि ‘मेक इन इंडिया’ पहल को और गति दी जासके ताकि निवेश की संभावनाएं बढ़ें और आयात और निर्यात में संतुलन कायम रह सके।
सम्मेलन का आयोजन स्थल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,40, मैक्स मूलर मार्ग, नई दिल्ली -110003 है और इसमें भारत-चीन व्यापार को समझने वाले विशेषज्ञ और इण्डस्ट्रीज के लोग भाग लेंगे।
Follow @JansamacharNews