नई दिल्ली, 9 अगस्त | लोकसभा ने मंगलवार को ब्रिटिश शासन से देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर 74 साल पहले आज ही के दिन शुरू हुए भारत छोड़ो आन्दोलन को याद किया। उन्होंने कहा कि यह आन्दोलन देश के स्वतंत्रता संग्राम में एक अहम मोड़ साबित हुआ था।
फोटो: मुंबई का गवालिया टेंक मैदान जहां गांधी ने 9 अगस्तए 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो और करो या मरो का नारा दिया था।
अध्यक्ष ने कहा कि यह आन्दोलन माहात्मा गांधी के आह्वान पर तब शुरू हुआ था जब उन्होंने ब्रिटिश शासन को खारिज करने के लिए राष्ट्रव्यापी लामबंदी का अपील की थी।
महाजन ने कहा, “बाद में इस आन्दोलन ने भारत को स्वराज पाने में मदद की।”
इस अवसर पर सदस्यों ने स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान में अपनी सीट से खड़े होकर कुछ देर के लिए मौन रखा।
भारत छोड़ो आन्दोलन महात्मा गांधी के आह्वान पर नौ अगस्त, 1942 को शुरू हुआ था।
Follow @JansamacharNews