भारत नेपाल संपर्क नहर

भारत नेपाल संपर्क नहर के हेड रेगुलेटर कार्य की आधारशिला रखी

भारत-नेपाल संपर्क नहर

A.K. Singh (left), CMD, NHPC laying the foundation stone of head regulator works of Indo-Nepal Link Canal at Barrage of 94.2 MW Tanakpur Power Station of NHPC located in Banbasa, Distt Champawat (Uttarakhand) on 8th December 2020

एनएचपीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  ए.के. सिंह ने भारत की प्रमुख जलविद्युत कंपनी और विद्युत मंत्रालय के तहत एक सार्वजनिक उपक्रम एनएचपीसी के उत्तराखंड में चंपावत जिले के बनबसा में स्थित 94.2 मेगावाट क्षमता वाले टनकपुर पावर स्टेशन के बैराज पर भारत-नेपाल संपर्क नहर के हेड रेगुलेटर कार्य की 8 दिसंबर 2020 को आधारशिला रखी।

भारत और नेपाल के बीच हुई ‘महाकाली संधि’ के तहत 1.2 किलोमीटर लंबी भारत-नेपाल संपर्क नहर का निर्माण किया जा रहा है।

इमेज साभार: टनकपुर पावर स्टेशन एनएचपीसी

भारत नेपाल संपर्क नहर की आधारशिला रखते हुए  सिंह ने कहा कि “एनएचपीसी जलविद्युत क्षेत्र में देश की अग्रणी कंपनी है। इसमें पनबिजली परियोजनाओं की स्थापना के लिए अवधारणा से लेकर उसे पूरा करने तक की सभी गतिविधियों को संचालित करने की क्षमता है।

कंपनी ने अपनी गतिविधियों में विविधता लाते हुए सौर और पवन ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम रखा है।”

सिंह ने पावर स्टेशन के बन जाने के बाद से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को वित्त वर्ष 2019-20 में रिकॉर्ड बिजली उत्पादन के लिए बधाई के साथ भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं।

एनएचपीसी के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय के कार्यकारी निदेशक  राजेश शर्मा और टनकपुर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक  सुरेश कुमार शर्मा भी इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ उपस्थित थे।

ए.के. सिंह इन दिनों एनएचपीसी के 94.2 मेगावाट टनकपुर पावर स्टेशन के निरीक्षण दौरे पर हैं।