नई दिल्ली, 05 फरवरी (जनसमा)। भारत-नेपाल संयुक्त बटालियन स्तरीय 9वां सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास ‘सूर्य किरण’ केन्द्रीय कमान के पंचशूल ब्रिगेड के तत्वावधान में 08 से 21 फरवरी, 2016 तक पिथौरागढ़ में होगा। अभ्यास के दौरान भारतीय सेना और नेपाल की सेना की इन्फैन्ट्री बटालियन एक साथ प्रशिक्षण लेंगी और पर्वतीय क्षेत्र में ‘जंगल वॉरफेयर’ तथा आतंकवादरोधी कार्रवाई संबंधी अनुभवों को साझा करेंगी।
‘सूर्य किरण’ सैन्याभ्यास नेपाल और भारत में बारी-बारी से दो वर्षों में एक बार होता है। इसका उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं के बीच पर्वतीय क्षेत्र में ‘जंगल वॉरफेयर’ तथा आतंकवादरोधी कार्रवाई के विषय में अपनी क्षमता बढ़ाना है। प्रशिक्षण में मानवीय सहायता और चिकित्सा तथा वायुयानों से राहत पहुंचाने संबंधी विषयों पर भी ध्यान दिया जाएगा।
Follow @JansamacharNews