भारत ने कश्मीर मुद्दे का ‘वैश्विक आयाम’ खारिज किया

नई दिल्ली, 3 जून | भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान में एक सम्मेलन के इस दावे को खारिज कर दिया कि कश्मीर मुद्दे के ‘वैश्विक आयाम’ हैं। भारत ने कहा है कि इसकी जगह पाकिस्तान ने अवैध रूप से कश्मीर के जिन हिस्सों पर कब्जा कर रखा है उन्हें हटाने की जरूरत है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कश्मीर पर इस्लामाबाद में आयोजित सम्मेलन के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, “हम पूरी तरह से निहित स्वार्थो से प्रेरित भारत के खिलाफ इस परोक्ष शिकायत को खारिज करते हैं। भारत की पूरे जम्मू-कश्मीर राज्य पर वैध प्रभुसत्ता है। ”

हम इस बात पर भी जोर देते हैं कि कश्मीर मुद्दे का केवल उन लोगों के दिमाग को छोड़कर कोई ‘वैश्विक आयाम’ नहीं है जो बगैर किसी मतलब के द्विपक्षीय मुद्दे का अंतर्राष्ट्रीयकरण करना चाहते हैं।

प्रवक्ता ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को जम्मू-कश्मीर के हिस्सों पर अवैध ढंग से किए गए कब्जे को खाली करने की जरूरत है और उसे उन हिस्से में लाखों लोग जो कष्ट झेल रहे हैं, उनका निवारण करना चाहिए।

बुधवार को शुरू हुई संगोष्ठी इस्लामाबाद के जिन्ना कंवेंशन सेंटर में संपन्न हुई।