नई दिल्ली, 01 मार्च। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गृह मंत्रालय को पत्र लिखकर कहा है कि राज्य सरकार भारत-पाकिस्तान विश्व कप ट्वेंटी -ट्वेंटी मैच के लिए राज्य सरकार सुरक्षा उपलब्ध नहीं करा सकती। 19 मार्च को धर्मशाला में यह मैच खेला जाना है।
पाकिस्तान का मैच कम से कम धर्मशाला में नहीं होना चाहिए। देश के किसी और भाग में ले जाए हमको कोई एतराज नहीं है। ये एक किस्म का घाव है उस पर नमक छिड़कने जैसी बात है और मैं समझता हूं कि अगर हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन जन भावना के विपरीत वहां पर मैच कराती है तो यह उनका व्यापारिक दृष्टिकोण है।
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बी सी सी आई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार को महीनों पहले से इस मैच की जानकारी थी लेकिन उनकी ओर से इस बारे में कोई चिंता व्यक्त नहीं की गई थी। उन्होंने कहा कि राज्य को संबंधित मामले में राजनीति नहीं करनी चाहिए।
Follow @JansamacharNews