COVID-19 updates: भारत में कोरोना (Corona in India) संक्रमण के एक दिन में 93,215 मामले सामने आए हैं। अब तक भारत में 48,45,003 लोग कोरोनावायरस (COVID-19) से संक्रमित हो चुके हैं ।
सरकार द्वारा 13 सितंबर रात 11ः27 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना (COVID-19) से 79,754 लोगों की मौत होती है तथा 37,77,044 लोग अस्पतालों से अपना इलाज करा कर और कोरोना नेगेटिव होकर अपने-अपने घर लौट चुके हैं।
देश के अस्पतालों में इस समय 9,87,531 लोग अपना इलाज करा रहे हैं। यह संख्या दुनिया के 10 सबसे अधिक संक्रमित देशों की सूची में भी पांचवें स्थान पर है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की कोरोना संक्रमित (COVID-19 positive) देशों की सूची को देखें तो दुनिया में सबसे पहले स्थान पर अमरीका, दूसरे स्थान पर भारत, तीसरे स्थान पर ब्राज़ील और चौथे स्थान पर रूस है।
रूस में कोरोना से संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 62 हजार आठ सौ ग्यारह है। इसके बाद अगर भारत के अस्पतालों में इलाज करा रहे लोगों की संख्या देखें तो वह पांचवें स्थान पर मानी जाएगी।
इस समय देश के अस्पतालों में कोरोना (COVID-19) का इलाज करा रहे लोगों की संख्या 9,87,521 है और यह पाँचवें स्थान पर टिके देश पेरू से अधिक है। पेरू में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 7,16,670 तक ही पहुँचे हैं।
दुनिया में छठे स्थान पर कोलंबिया है जहां अब तक 7,02,088 लोग संक्रमित हो चुके हैं । इसका मतलब साफ़ हैं कि भारत में कोरोना का कहर निरंतर बढ़ता जा रहा है और यह एक लावा का रूप लेता जा रहा है।
अब देश के तमाम राज्यों पर बीते 24 घंटों में संक्रमित होने वाले लोगों की सूची पर नज़र डालते हैं:
इन राज्यों में भी कोरोना ने अपने पंजे फैला दिये हैं जहाँ शुरू शुरू के कुछ महीनों में कोई मामला सामने नहीं आया था। नीचे देखें
Follow @JansamacharNews