इस्लामाबाद,13 जनवरी(हि.स.)। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ने आज भारत के खिलाफ जहर उगलते हुए कहा कि आने वाले समय में वहां पठानकोट जैसे हमले होते रहेंगे।
मुशर्रफ ने यहां पाक मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत पठानकोट मामले को कुछ ज्यादा ही तूल दे रहा है। हमलोग खुद आतंकवाद के शिकार हैं। इस मामले पर ज्यादा बयान देने से कुछ नहीं होने वाला है। उन्होंने आतंकवाद के मुद्दे पर भारत पर एकतरफा रूख अख्तियार करने का आरोप लगाया है। मुशर्रफ ने कहा कि भारत हर आतंकी घटना के पीछे पाकिस्तान का हाथ बताता है, जिससे उनको बहुत गुस्सा आता है।
भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिवों के बीच वार्ता के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत को अपनी बातें हम पर थोपकर दबाव नहीं बनाना चाहिए।
गौरतबल है कि पठानकोट वायुसैनिक अड्डे पर हुए आतंकी हमले को लेकर भारत ने पाक से कड़ा विरोध दर्ज कराते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है। वहीं पाक प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी ठोस कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
Follow @JansamacharNews