भूतपूर्व सैनिकों के लिए मोबाइल पॉली-क्लीनिक

भोपाल, 22 जुलाई (जस)। मध्यप्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा है कि मध्यप्रदेश में भूतपूर्व सैनिकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 7 जिलों में मोबाइल पॉली-क्लीनिक खोली गई हैं।

भूपेन्द्र सिंह ने नई दिल्ली में केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में विभिन्न राज्यों के मंत्रियों से मुलाकात की।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार में शासकीय नौकरी में भूतपूर्व सैनिकों को आरक्षण प्रदान किया है। मंभूपेन्द्र सिंह गुरूवार को नई दिल्ली में विज्ञान भवन में हुई केन्द्रीय सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक में बोल रहे थे। बैठक में केन्द्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर उपस्थित थे।

गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने बैठक में बतलाया कि प्रदेश के भिण्ड, इंदौर, मुरैना, नरसिंहपुर, सिवनी, सतना और शहडोल जिले में भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलित पॉली-क्लीनिक खोल गये हैं। साथ ही 14 जिलों में विश्राम-गृह के लिए नि:शुल्क जमीन भी आवंटित की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में वर्ष 2012 से 2014 तक 479 विभिन्न पदों पर भूतपूर्व सैनिकों को नियुक्ति प्रदान की गई है। इसमें सूबेदार, उप निरीक्षक, प्लाटून कमांडर के साथ आरक्षक, शीघ्र लेखक एवं निम्न श्रेणी के पद शामिल हैं।

सिंह ने बतलाया कि शासकीय शिक्षण संस्थाओं में भी सैनिकों की विधवाओं, दिव्यांग सैनिकों और उनके बच्चों के लिए विभिन्न व्यावसायिक संस्थाओं में सीटों का आरक्षण किया गया है।