भोपाल की बड़ी झील में स्थापित राजा भोज की विशाल प्रतिमा का दृश्य।

भोपाल में 23 जून, 2016 को घने बादलों के साये में बड़ी झील में एक बुर्ज पर स्थापित राजा भोज की विशाल प्रतिमा का दृश्य।  परमार राजा भोज सन् 1010 से1055 तक मालवा कं शासक थे। उन्होने भोजपाल नगर की स्थापना की थी जो आजकल  भोपाल के नाम से जाना जाता है।  फोटो  : बी भट्ट