नई दिल्ली, 22 मार्च (जनसमा)। सरकार भ्रामक और नकली उत्पादों से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए एक मुहिम छेड़ने जारही है। काले को गोरे बनाने, गंजे के बाल उगाने और खोई ताकत वापस लाने का दावा करने वाले जैसे विज्ञापनदाताओं और उत्पादकों की खैर नहीं है। केंद्र सरकार द्वारा उपभोक्ताओं की रक्षा के लिए व्यापार संगठनों से एक समझौते पर बुधवार को हस्ताक्षर कराए जाएंगे। सरकार भ्रामक और नकली उत्पादों से उपभोक्ताओं को बचाने के लिए उद्योग संगठनों की मदद से कारगर कदम उठा रही है।
केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामबिलास पासवान की उपस्थिति में बुद्धवार को उपभोक्ता जागरूकता के लिए उद्योग संगठनों के साथ इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।
केंद्र सरकार ने उद्योग जगत से कहा है कि वे उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा के लिए सीएसआर के माध्यम से ‘जागो ग्राहक जागो’ जैसे उपभोक्ता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में अपना योगदान दें।
बुधवार को भारत सरकार ‘उपभोक्ता अधिकार दिवस’ मना रही है। केंद्र सरकार और उद्योग जगत की इस संयुक्त पहल से उपभोक्ताओं को संरक्षित करने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
Follow @JansamacharNews