नई दिल्ली, 30 जून | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने मंत्रिमंडल में फेरबदल किए जाने को लेकर चल रही अटकलों के बीच उन्होंने गुरुवार को अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों से मुलाकात की और महत्वपूर्ण परियोजनाओं की समीक्षा की। मोदी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह और वित्त मंत्री अरुण जेटली से अपने आवास पर मुलाकात के एक दिन बाद अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों से मुलाकात की।
बुधवार की बैठक के बाद अटकलें लगाई जा रही थीं कि मई 2014 में प्रधानमंत्री बने मोदी अपने मंत्रिमंडल में पहला बड़ा फेरबदल कर सकते हैं।
Follow @JansamacharNews