नई दिल्ली, 14 जून | देश की थोक महंगाई दर मई 2016 में बढ़कर 0.79 फीसदी दर्ज की गई, जो एक महीने पहले 0.34 फीसदी थी। यह जानकारी यहां मंगलवार को जारी आधिकारिक आंकड़े से मिली। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, आलोच्य अवधि में खाद्य महंगाई दर 7.88 फीसदी रही, जो एक महीने पहले 4.32 फीसदी थी।
अप्रैल और मई महीने के लिए खाद्य महंगाई दर 4.47 फीसदी रही, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.80 फीसदी थी।
ताजा आंकड़े के मुताबिक, मई महीने में साल-दर-साल आधार पर आलू 60.01 फीसदी महंगा हुआ, वहीं इस दौरान सब्जियां 12.94 फीसदी महंगी हुई। दलहन कीमतें 35.56 फीसदी बढ़ी और दूध 2.36 फीसदी महंगा हुआ।
प्रमुख समूहों में साल-दर-साल आधार पर ईंधन और बिजली कीमतें 6.14 फीसदी घटीं। पेट्रोल इस दौरान 10.86 फीसदी सस्ता हुआ और डीजल 5.01 फीसदी सस्ता हुआ।
विनिर्मित वस्तुओं की महंगाई साल-दर-साल आधार पर 0.91 फीसदी बढ़ी। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews