नई दिल्ली, 12 जनवरी । गत दिनों मणिपुर में आए भूकंप से पीड़ित व्यक्तियों की मदद के राज्य सरकार ने केन्द्र से 500 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता की मांग की है।
जानकारी के अनुसार गत चार जनवरी को मणिपुर में आए भूकंप के बाद राज्य के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी के मुताबिक भूकंप पीड़ितों के पुनर्वास के साथ ही क्षतिग्रस्त संपत्तियों के पुनर्निर्माण के लिए केन्द्र को तत्काल ही यह सहायता राशि उपलब्ध करानी चाहिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री इबोबी ने घोषणा की है कि भूकंप में मारे गए पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।
जानकारी हो कि गत सात जनवरी मणिपुर-म्यांमार सीमा पर 6.7 की तीव्रता से आए भूकंप में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस भूकंप में तबाह हुए घरों के कारण कई लोगों को बेघर होना पड़ा था।
Follow @JansamacharNews