नई दिल्ली, 7 मई (आईएएनएस)| सोशल नेटवर्किं ग साइट फेसबुक इस बार ‘मदर्स डे’ के मौके पर अपने उपभोक्ताओं को मैसेंजर के जरिए मां को फूलों से सजी शुभकामनाएं भेजने का मौका देगा। फेसबुक ने हाल में इसकी घोषणा की है। सोशल नेटवर्किं ग साइट के बयान के मुताबिक, “थोड़े समय (सात-नौ मई) के लिए आपको मैसेंजर में बैंगनी रंग के फूल का एक नया आइकन दिखाई देगा। अपने टेक्स्ट, फोटो, जीआईएफ समेत किसी भी संदेश को खिले हुए रंगीन फूलों से सजाने के लिए इस फूल पर टैप करें। आप जिसे यह संदेश भेजेंगे, उन्हें आपका फूलों से सजा संदेश मिलेगा।”
मदर्स डे आठ मई को मनाया जाता है।
फेसबुक ने इसके अलावा खासतौर पर मदर्स डे के लिए नए स्टिकर्स ‘मदर्स लव’ भी पेश किए हैं।
यह फीचर भारत सहित 82 देशों के फेसबुक उपभोक्ताओं के लिए नौ मई तक उपलब्ध रहेगा।
Follow @JansamacharNews