नई दिल्ली, 28 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मदर टेरेसा को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हर भारतीय को गर्व महसूस करना चाहिए कि उन्हें आधिकारिक तौर पर संत का दर्जा दिया जा रहा है।
मोदी ने कहा कि मदर टेरेसा ने भारतीय नहीं होते हुए भी अपनी पूरी जिंदगी भारतीयों की सेवा में अर्पित कर दी।
मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा, “मदर टेरेसा ने अपनी पूरी जिंदगी भारत के गरीब और वंचित लोगों की सेवा में बिता दी। जब इस तरह के शख्स को संत का दर्जा दिया जाता है तो भारतीयों के लिए गौरवान्वित होना सामान्य है।”
मोदी ने कहा, “मदर टेरेसा को चार सितंबर को संत की उपाधि दी जाएगी। हम इस समारोह में 1.25 करोड़ भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नेतृत्व में एक आधिकारिक प्रतिनिधिमंडल भेज रहे हैं। ”
मदर टेरेसा छह जनवरी 1929 को कोलकाता आई थीं। उन्होंने 1979 में शांति के लिए नोबल पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते हैं।
टेरेसा की 19वीं पुण्यतिथि से एक दिन पहले उन्हें चार सितंबर को संत की उपाधि दी जाएगी।
Follow @JansamacharNews