शहीद-स्थलों की यात्रा के लिए मध्यप्रदेश सरकार अनुदान देगी

भोपाल, 14 अप्रैल (जनसमा)। मध्यप्रदेश सरकार देश के वीर शहीदों के जन्मस्थलों और उनसे संबंधित स्थानों के दर्शन को जाने वाले युवाओं को यात्रा अनुदान देगी। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मातृभूमि के भक्तों की कुर्बानियों से मिली है। उन्होंने स्वातंत्र्य वीर सावरकर के संघर्ष और त्याग का स्मरण करते हुए कहा कि शहीदों की स्मृतियों को चिरस्थाई बनाया जाना चाहिये। इससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।

शिवराज सिंह चौहान बुधवार को यहाँ सावरकर सेतु लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी एवं विधानसभा उपाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में वंदे-मातरम एवं मध्यप्रदेश गान की प्रस्तुति दी गई।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ‘माँ तुझे प्रणाम योजना’ में युवाओं को देश की सीमाओं की यात्रा कराई जाती है। वीरों के तीर्थ सेल्यूलर जेल के दर्शन के लिए जाने वाले युवाओं को राज्य सरकार यात्रा व्यय अनुदान देगी।