भोपाल, 22 जुलाई (जस)। मध्यप्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम एवं थामस कुक के बीच शुक्रवार को यहाँ एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। इस एम.ओ.यू. के अंतर्गत देश के 20 शहरों में थामस कुक द्वारा मध्यप्रदेश पर्यटन को लेकर ट्रेवल एजेंट्स एवं टूर ऑपरेटर्स को मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों के विषय में विस्तृत जानकारी तथा अन्य सुविधाओं के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के बाद एक क्विज की जाएगी, जिसमें विजेता घोषित किये जाएंगे। विजेता को दो रात – तीन दिन के लिये मध्यप्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर नि:शुल्क भ्रमण करवाया जाएगा।
मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के एम.डी. हरि रंजन राव की उपस्थिति में एम.ओ.यू. पर निगम की ओर से महाप्रबंधक प्रशिक्षण शरद नोटियाल एवं थामस कुक की ओर से वाइस प्रेसिडेंट स्मिता गुलवदे ने हस्ताक्षर कर एमओयू का आदान-प्रदान किया। देश के जिन 20 शहरों में थामस कुक द्वारा प्रशिक्षण एवं क्विज कार्यक्रम किया जाएगा उनमें विभिन्न राज्यों के प्रमुख व्यावसायिक शहर शामिल हैं।
Follow @JansamacharNews