मध्यप्रदेश में बनेगी ऑटोमेटिक मटेरियल सेटिंग तकनीक से सड़कें

भोपाल, 7 फरवरी (जनसमा) । लोक निर्माण मंत्री सरताज सिंह ने कहा है कि प्रदेश में अब सड़कें ऑटोमेटिक मटेरियल सेटिंग मशीन से बनाई जायेंगी। नई तकनीक से बनने वाली सड़कें सीमेंट-कांक्रीट से भी बनाई जायेंगी। यह सड़कें 30 से 40 वर्ष तक अपनी गुणवत्ता को बरकरार रख सकेंगी।

लोक निर्माण मंत्री  सिंह आज उज्जैन जिले के नागदा में 91 करोड़ रुपये से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर रहे थे। इस मौके पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री  थावरचंद्र गहलोत, सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय और विधायक  दिलीप सिंह शेखावत भी मौजूद थे।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश देशभर में सबसे तेज गति से विकास करने वाला प्रदेश बन रहा है। राज्य सरकार ने अधोसंरचना के कार्यों को प्राथमिकता दी है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री  थावरचंद्र गहलोत ने कहा कि केन्द्र सरकार की मुद्रा योजना युवाओं के लिये मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना में युवाओं को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिये 30 लाख रुपये तक का ऋण बगैर सम्पत्ति गिरबी रखे उपलब्ध करवाया जा रहा है।