भोपाल, 27 जनवरी। गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के रीवा को डिजीटल सिटी की सौगात मिली है। ऊर्जा, खनिज साधन एवं जनसम्पर्क मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने वाई-फाई, जियोनेट, हाट- स्पाट का विधिवत शुभारंभ किया।
शुक्ल ने कहा कि रीवा को डिजीटल सिटी की सौगात मिलना हम सबके लिये हर्ष और गौरव का विषय है। यह बात इसलिये भी महत्वपूर्ण है कि प्रदेश में इंदौर के बाद रीवा ऐसा दूसरा नगर बनने जा रहा है जहाँ यह सुविधा उपलब्ध होगी।
मंत्री ने कहा कि इस सुविधा से शहर के नागरिकों का आर्थिक- सामाजिक उन्नयन होगा और युवाओं के लिये यह बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया विकसित भारत निर्माण से जुड़ा महत्वपूर्ण कारक है, जो भारत के विकास के सोपान तय करेगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के डिजिटल इंडिया के स्वप्न को साकार करने में सभी संबंधितों की सहभागिता पर बल दिया।
Follow @JansamacharNews