मध्यप्रदेश सरकार राज्य में गरीबों को हर साल तीन लाख मकान बनाकर देगी तथा शहरों की तर्ज पर गांवों को भी स्मार्ट गांव बनाया जाएगा जहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।
यह जानकारी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना जिले के सुदूर पहाड़ी इलाके के गांव धरमपुरा में दी ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वाणसागर बांध बनाने के कारण इस क्षेत्र के किसानों की जमीनें अधिग्रहीत की गई थी। यहां के विस्थापित कृषक अब अपनी जमीनों से पानी खाली होने पर खेती करने के लिए वैधानिक तौर पर हकदार होंगे। इसके साथ ही वाणसागर विस्थापित क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने हेतु प्रोजेक्ट बनाकर रोजगार के संसाधन उपलब्ध करायें जाएंगे, जिससे उन्हें रोजगार की तलाश में भटकना न पडे।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन गांवों में सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का कार्य द्रुतगति से किया जाएगा।
चौहान ने कहा कि शहरों की तरह ही गांवों को भी स्मार्ट बनाया जायेगा। जहां सडकें, 24 घण्टे बिजली, नलजल योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता होगी।
Follow @JansamacharNews