भोपाल, 5 जुलाई | मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर बीते दो दिनों में हुई बारिश के बाद मंगलवार सुबह भी बदली छाई रही। मौसम सुहावना रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान जबलपुर, दमोह, कटनी, पन्ना,मंदसौर, मंडला, रतलाम, झाबुआ, उज्जैन, रायसेन, सिवनी, बालाघाट, आगर आदि स्थानों में भारी बारिश हो सकती है।
राज्य में बारिश का दौर जारी रहने से तापमान में गिरावट आई है। राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री, इंदौर में 23.2 डिग्री, ग्वालियर में 26.7 डिग्री और जबलपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं एक दिन पहले सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री, इंदौर में 30 डिग्री, ग्वालियर में 36.4 डिग्री और जबलपुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। —आईएएनएस
Follow @JansamacharNews