मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब और कुएं बनेंगे

नई दिल्ली, 29 फरवरी (जनसमा)। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सोमवार को लोकसभा में वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आम बजट प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत किये जारहे कार्यों के लिए38,500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

वर्ष 2015-16 के बजट के दौरान मनरेगा के लिए 34,699 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई थी।

उन्होंने बताया कि मनरेगा के तहत 5 लाख तालाब और कुएं बनेंगे।