हरियाणा : विकास कार्यों के लिए राशि जारी करने की अनुमति

चण्डीगढ, 1 फरवरी। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने चरखी दादरी, भिवानी, इन्द्री, सिरसा के शहरी स्थानीय निकायों को वर्ष 2015-16 में किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यों के लिए 12 करोड रूपये की राशि जारी करने की अनुमति दी हैं।

इस संबंध में जानकारी देते हुए शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 27 फरवरी 2015 को की गई घोषणा के अनुसार चरखी-दादरी नगर परिषद के लिए 2 करोड़ 37 लाख रूपये की राशि, नगर परिषद भिवानी के लिए 7.99 करोड़ रूपये की राशि, इन्द्री नगरपालिका के लिए 79 लाख रूपये की राशि तथा नगर परिषद सिरसा के लिए 84.77 लाख रूपये की राशि जारी की गई है।

जैन ने बताया कि इसके अलावा, चालू वित्त वर्ष के दौरान विभिन्न शहरी स्थानीय निकायों के लिए लगभग 557.70 करोड़ रुपये की राशि पहले ही जारी की जा चुकी है। उन्होने बताया कि चालू वित्त वर्ष के दौरान इस उद्देश्य के लिए 826.47 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है।