भोपाल, 25 मई | मध्य प्रदेश के दो पर्वतारोहियों ने एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचकर तिरंगा फहराने में सफलता हासिल की है। खेल एवं युवक कल्याण विभाग की ओर से मंगलवार को जारी बयान में कहा गया है, “भोपाल के भगवान सिंह कुशवाहा और सतना के रत्नेश पाण्डेय ने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पर पहुंचकर तिरंगा फहराने में कामयाबी पाई। ये दोनों साहसी पर्वतारोही 19 मई एवं 21 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे।”
बयान के मुताबिक, “30 मार्च को आठ सदस्यीय दल माउंट एवरेस्ट यात्रा पर रवाना हुआ था। इनमें मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण संचालनालय में कार्यरत भगवान सिंह शामिल थे, जो 19 मई को एवरेस्ट पर पहुंचे। एक अन्य दल के प्रमुख सतना के रत्नेश पाण्डेय 21 मई को माउंट एवरेस्ट की चोटी पर पहुंचे। उनके दल में 16 पर्वतारोही थे, जिनमें से 10 कामयाब हुए। भगवान सिंह कुशवाहा ने इसके पूर्व डलहौजी, चंदनबाड़ी और कैलाश मानसरोवर की सफल यात्रा की है।”
राज्य की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने दोनों युवकों के साहस की सराहना की है और उन्हें बधाई दी है।
Follow @JansamacharNews