भोपाल, 26 अप्रैल| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर मंगलवार सुबह गर्मी का असर बना रहा। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान आंधी चलने की संभावना जताई है। राज्य में मंगलवार सुबह आसमान एकदम साफ रहा, जिससे धूप में तल्खी महसूस की गई। राज्य के कई हिस्सों में बीते 24 घंटों के दौरान हल्की बदली छाने से गर्मी से कुछ राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों के दौरान भोपाल, इंदौर, सीहोर, गुना, अशोकनगर, झाबुआ, राजगढ़ आदि जिलों में आंधी आ सकती है।
राजधानी भोपाल में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री, इंदौर में 22.4 डिग्री, ग्वालियर में 21.4 डिग्री और जबलपुर में 23.6 सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सोमवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 40 डिग्री, इंदौर में 37.4 डिग्री, ग्वालियर में 41.3 डिग्री और जबलपुर में 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
(आईएएनएस)
Follow @JansamacharNews