भोपाल, 8 जुलाई| मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित अन्य स्थानों पर शुक्रवार को आसमान पर बादल छाए हुए हैं और बारिश का दौर जारी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। राज्य के कई हिस्सों में बीते तीन दिनों से जोरदार बारिश का दौर जारी है। बारिश के कारण उमस और गर्मी कम हुई है। राजधानी भोपाल में 28 मिलीमीटर, ग्वालियर में 16.2 मिलीमीटर, जबलपुर में 109.6 मिलीमीटर, खजुराहो में 79.2 मिलीमीटर और पचमढ़ी में 61 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई।
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सागर, पन्ना, दमोह, विदिशा, छतरपुर, भोपाल, रायसेन, होशंगाबाद, राजगढ़, आगर, शाजापुर, अशोकनगर, जबलपुर, नरसिंहपुर आदि जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।
भोपाल का शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री, इंदौर का 24.2 डिग्री, ग्वालियर का 26.3 डिग्री और जबलपुर का 23़.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भोपाल का गुरुवार को अधिकतम तापमान 25.3 डिग्री, इंदौर का 28.2 डिग्री, ग्वालियर का 34 डिग्री और जबलपुर का 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। —आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews