भोपाल, 14 जुलाई (जनसमा)। मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम विद्यार्थियों को पर्यटन-स्थलों के प्रति जागरूक बनाने, उनमें जिज्ञासा उत्पन्न करने और ऐतिहासिक महत्व की धरोहरों से अवगत करवाकर उनका सामान्य ज्ञान और अभिरुचि बढ़ाने के लिए प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। मध्यप्रदेश के पर्यटन पर केन्द्रित यह स्कूल क्विज प्रतियोगिता प्रदेश के सभी जिलों में 23 जुलाई को होगी।
फोटो : जल महोत्सव हनुवंतिया में 19 फरवरी, 2016 को लोक नर्तक दलों द्वारा प्रस्तुत लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति।
प्रतियोगिता दो चरण में होगी। प्रथम चरण में सुबह 9 से 11 बजे तक लिखित प्रतियोगिता होगी जिसमें पर्यटन से संबंधित, कला संवर्धन, आध्यात्म, प्राकृतिक और सांस्कृतिक परिवेश पर आधारित प्रश्न रहेंगे। प्रथम चरण की प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा इसी दिन दोपहर में की जाएगी। इसके बाद इसी दिन दूसरे चरण में ऑडियो-विजुअल राउण्ड की क्विज प्रतियोगिता होगी।
इस प्रतियोगिता में आवेदन-पत्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सोमवार 18 जुलाई को शाम 5 बजे तक किया जा सकेगा। पहले यह तिथि 15 जुलाई थी। प्रदेश में अनेक स्थानों पर अतिवृष्टि को देखते हुए विद्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से तिथि आगे बढ़ाई गई है। प्रतियोगिता के लिए जिलों में नियुक्त नोडल ऑफिसर को प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
प्रतियोगिता में जिला-स्तर पर शासकीय एवं निजी विद्यालय के कक्षा 9वीं एवं 10वीं के तीन विद्यार्थी सहभागिता कर सकेंगे। प्रत्येक जिले की प्रथम तीन टीम के विजेता को पर्यटन विकास निगम द्वारा अपने होटलों में ठहरने के कूपन दिये जायेंगे, जिससे वे प्रदेश के पर्यटन-स्थल की सैर कर सकेंगे। अन्य प्रतियोगियों को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिये जाएंगे।
लिखित परीक्षा के बाद 6 टीम का चयन किया जाएगा। बाद में 6 टीम में से ऑडियो विजुअल क्विज के जरिये 3 टीम का चयन होगा जो टॉप 3 विजयी टीम कहलायेगी। इनके कुल 9 विजेता रहेंगे। टीम चयन के लिये आयोजन एवं मूल्यांकन समिति का निर्णय अंतिम होगा।
Follow @JansamacharNews