कोलकाता, 14 मार्च | पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से हर महीने 28,000 टन आलू ‘लाभकारी मूल्य’ पर खरीदने का फैसला किया है, साथ ही आलू के निर्यात के लिए सब्सिडी देने का फैसला किया गया है, ताकि किसान परेशान होकर सस्ते में अपनी फसल न बेचें। उन्होंने आगे कहा, “आलू के निर्यात के लिए किसानों की सुविधा के लिए, हमने रेल परिवहन के लिए 50 पैसे प्रति किलोग्राम और जहाजों के माध्यम से भेजने के लिए एक रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी प्रदान करने का भी निर्णय लिया है।”
उन्होंने कहा कि कई किसान नोटबंदी की वजह से परेशानी का सामना कर रहे हैं।
प्रदेश में इस साल अनुकूल मौसम हालात और उच्च उपज के कारण आलू का उत्पादन 110-115 लाख टन तक पहुंचने की संभावना है, जबकि पिछले साल 90-95 लाख टन के बीच आलू उत्पादन हुआ था। आलू की बंपर फसल के कारण इसका बाजार मूल्य काफी नीचे चला गया है।
पिछले हफ्ते कृषि वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों ने कहा था कि प्रसंस्करण किस्मों के उच्च उत्पादन, राज्य के अंदर ही बीज उत्पादन और अनुबंध पर खेती से बिक्री के संकट में कमी लाने में मदद मिल सकती है।
–आईएएनएस
Follow @JansamacharNews