मलेशिया में लापता हेलीकॉप्टर का मलबा मिला, सवारों का सुराग नहीं

कुआलालंपुर, 6 मई (आईएएनएस/सिन्हुआ)। मलेशिया के सारावाक राज्य में एक लापता हेलीकॉप्टर के कुछ हिस्से मिले हैं। प्रधानमंत्री नजीब रजाक ने शुक्रवार कहा कि हेलीकॉप्टर में वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सवार थे। इस हेलीकॉप्टर में छह लोग सवार थे। गुरुवार को थाईलैंड के बेटोंग शहर से उड़ान भरने के 20 मिनट बाद हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया था। सूचना मिलने के तुरंत बाद खोज और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया था।

नजीब ने कहा कि लापता हेलीकॉप्टर एएस350 के कुछ हिस्से एक नदी के पास मिले हैं, जिसमें एक रोटेशन डिवाइस, एक सीट, रोटर ब्लैड का हिस्सा और एक दरवाजे का हिस्सा शामिल है। हेलीकॉप्टर में सवार लोगों का अभी कुछ पता नहीं चल पाया है।

नजीब ने पुष्टि की है कि इस हेलीकॉप्टर में प्लांटेशन इंडस्ट्री एंड कमोडिटीज की उप मंत्री नेरियाह कैसनन सहित वरिष्ठ सरकारी अधिकारी सवार थे।